अलवर के भिवाड़ी (Bhiwadi) से किडनैप किए गए 3 मासूम सगे भाइयों में से दो भाईयों के शव ( 2 brother die ) दिल्ली में मिले हैं. वहीं, जानकारी के मुताबिक एक बच्चे को पुलिस ने बरामद करके बाल सुधार गृह भेज दिया. पुलिस ने बताया कि दोनों मासूमों के शव यमुना किनारे के जंगल से मिले हैं.
राजस्थान के भिवाड़ी से हुआ था अपहरण
अलवर जिले के भिवाड़ी से तीनों बच्चों का अपहरण (Kidnap) हुआ था. पुलिस के मुताबिक उत्तर प्रदेश के रहने वाले ज्ञानसिंह भिवाड़ी की लेबर कॉलोनी में 3 महीने पहले ही रहने आए थे. वो किराए के मकान में अपनी पत्नी और 6 बच्चों के साथ रह रहे थे. तीन बच्चे जब घर पर नहीं मिले तो उन्होंने उसकी शिकायत भिवाड़ी के UIT एरिया के फेज-3 थाने में की थी. बच्चों को फिरौती के लिए डिकनैप किया गया था.
आरोपियों की निशानदेही पर मिले बच्चे
सोमवार देर शाम पूछताछ के लिए कुछ संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में लिया था. आरोपियों ने दो ने बच्चों के मर्डर की बात कबूल ली और उनकी निशानदेही पर दिल्ली के महरौली इलाके के जंगलों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया, जिसके बाद यमुना किनारे से 2 बच्चों के शव बरामद कर लिए गए.