महाराष्ट्र (Maharashtra) के यवतमाल (Yavatmal) में एक मरीज ने GMC हॉस्पिटल (Hospital) के दो डॉक्टरों पर चाकू से जानलेवा (Knife Attack) हमला कर दिया. गुरुवार को किए गए इस हमले में दोनों डॉक्टरों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक जब फर्स्ट ईयर के दो रेजिडेंट डॉक्टर (resident doctors) मरीजों को देखने के लिए राउंड पर निकले थे, उसी वक्त मरीज ने डॉक्टर की पीठ और गर्दन पर चाकू से वार कर दिया. हालांकि ये वार क्यों किया गया फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है. इस हमले के विरोध में रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन ने प्रशासन से सुरक्षा की मांग करते हुए हड़ताल शुरू कर दी है.