तमिलनाडु (tamilnadu) सरकार ने नए साल के मौके पर राज्य के सरकारी कर्मचारियों (Government Employees) को बड़ा तोहफा देते हुए महंगाई भत्ते (DA) में चार फीसदी का इजाफा कर दिया है. स्टालिन (MK Stalin) सरकार के इस फैसले के बाद कर्मचारियों को मिलने वाला Dearness Allowance 34 से बढ़ाकर 38 फीसदी कर दिया गया है. राज्य सरकार के इस फैसले से 16 लाख से ज्यादा सरकारी कर्मचारी लाभान्वित होंगे.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पहली जनवरी 2023 से प्रभावी होने वाले इस फैसले का लाभ शिक्षकों, पेंशनरों और पारिवारिक पेंशनरों सहित अन्य सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा. इस फैसले के बाद राज्य सरकार के खजाने पर प्रतिवर्ष 2,359 करोड़ का अतिरिक्त बोझ बढ़ेगा. महंगाई भत्ता बढ़ाने के संबंध में राज्य सरकार ने टॉप 3 लेवर के अधिकारियों की एक कमेटी का गठन किया था.