उत्तराखंड (Uttarakhand) की राजधानी देहरादून (Dehradun) में गैस सिलेंडर विस्फोट की वजह से एक मकान में आग लग गई. इस हादसे में 4 बच्चियों की मौत (4 girls died) हो गई है. TV Today की खबर के मुताबिक दमकल की जो गाड़ी आग बुझाने मौके पर पहुंची, उसके टैंकर में पानी ही कम था. जिसके चलते आग पर काबू न पाया जा सका और उसने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया.
चकराता की डिप्टी कलेक्टर युक्ता मिश्रा (Chakrata Deputy Collector Yukta Mishra) ने कहा कि करीब 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. लेकिन भीषण आग की वजह से लकड़ी का बना मकान पूरी तरह से जल गया.