उत्तराखंड से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां एक एक व्यक्ति ने पहले अपनी पत्नी की गला रेत कर हत्या कर दी फिर अपनी 3 बच्चियों को मौत के घाट उतार दिया. इतना ही नहीं व्यक्ति ने इन चारों की हत्या करने के बाद आखिर में अपनी मां को भी मार डाला. ये दिल दहला देने वाला मामला राज्य की राजधानी देहरादून का है.
पत्नी ने पूजा करने से टोका था
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक व्यक्ति को उसकी पत्नी ने पूजा के दौरान टोक दिया था. इसी बात से नाराज होकर महेश नामक इस व्यक्ति ने इस दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दिया. गढ़वाल रेंज के डीआईजी करण सिंह नागन्याल ने बताया कि पूजा करने के दौरान पत्नी द्वारा टोकने पर महेश नामक एक व्यक्ति ने पहले अपनी पत्नी की गला रेत कर हत्या कर दी फिर अपनी 3 बच्चियों की हत्या की और अंत में मां की हत्या कर दी. बता दें कि आरोपी ने चाकू से वार कर सभी को मौत को घाट उतार दिया.
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. आरोपी रानीपोखरी नागाघेर में कई सालों से परिवार के साथ रह रहा था.