बेरहमी की सारी हदें पार करता ये वीडियो दिल्ली (Delhi) के संगम विहार (Sangam Vihar) इलाके का है. महज तीन हजार रुपये की लूट को अंजाम देने के लिए बदमाशों ने दो युवकों की जानवरों की तरह पिटाई की जिसमें 24 वर्षीय जतिन की मौत (beaten to death) हो गई. दरअसल, रात दो बजे बर्थडे पार्टी से लौट रहे जतिन और उसके दोस्त पंकज से बदमाशों ने जो कुछ है देने के लिए कहा जिस पर जतिन की आरोपियों से नोंकझोंक हो गई.
ये भी देखें । Up election 2022:अखिलेश का ये कैसा विरोध, सपा-रालोद की रैली में लगाए श्रीराम और जिन्ना के साथ वाले पोस्टर
विरोध करने के बाद बदमाशों ने दोनों की पिटाई शुरु कर दी और बेहोशी की हालत में नाली में फेंककर चले गए. घटना का ये वीडियो CCTV में कैद हो गया. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जबकि अन्यों की तलाश जारी है.