Delhi: दक्षिणी दिल्ली के वसंत कुंज में नेल्सन मंडेला मार्ग स्थित एंबियंस मॉल की छत का बड़ा हिस्सा टूटकर गिर गया है. घटना के बाद मॉल को बंद किया गया . ये घटना देर रात 2 बजे की है.
इस वक्त मेंटेनेंस वर्क चल रहा था इस दौरान जिप्सम क्लैडिंग सिलिंग थोड़ा झुक गया उसे बचाने की कोशिश की गई लेकिन छत टूट कर जमीन पर जा गिरा.
घटना में एक हिस्से के शीशे टूट गए. घटना को देखते हुए सोमवार सुबह जो लोग मॉल पहुंचे उन्हें वापस भेज दिया गया. घटना में किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है.