Delhi News: राजधानी दिल्ली में हुए तेजाब कांड (Acid Attack) मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार (3 accused arrested) कर लिया है. CCTV फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार हुई है. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने बताया कि बाइक सवार दो आरोपी पीड़िता के घर के पास ही रहते थे. वहीं छात्रा के पिता ने कहा कि बेटी ने कभी किसी छेड़खानी (flirting) या किसी परेशानी की शिकायत नहीं की थी
दरअसल बुधवार सुबह पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में स्कूल जाने के लिए घर से निकली 17 साल की लड़की पर बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने तेजाब फेंक दिया था. उसका चेहरा झुलस गया है. लड़की छोटी बहन के साथ स्कूल जा रही थी. हमले के बाद लड़की को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
यह भी पढ़ें: Delhi AIIMS: चीनियों ने किया था अस्पताल के सर्वर पर साइबर अटैक, सरकारी रिपोर्ट से खुला