Delhi acid attack: दिल्ली महिला आयोग (DCW) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने फ्लिपकार्ट और अमेजन (Flipkart and Amazon) को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. दरअसल दिल्ली तेजाब कांड का आरोपी स्कूली छात्रा पर तेजाब फेंकने के लिए एसिड फ्लिपकार्ट से ही मंगाया था. अब सवाल उठ रहे हैं कि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की कड़ाई के बावजूद तेजाब खरीदना कितना आसान है. दिल्ली महिला आयोग का कहना है कि प्रतिबंध के बावजूद, फ्लिपकार्ट और अमेजन पर धड़ल्ले से तेजाब बेचा जा रहा है.
दिल्ली में हुई तेजाब कांड की घटना के बाद तमाम सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बाजारों में तेजाब की बेतहाशा बिक्री पर सवाल उठाए और दावा किया कि इस पदार्थ पर बैन सिर्फ कागजों में लागू है.
यह भी पढ़ें: Delhi Acid Attack: तेजाब फेंकने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, CCTV फुटेज की मदद से हुई पहचान