डीसीपी द्वारका शंकर चौधरी को तत्काल प्रभाव से कार्य मुक्त कर दिया गया है. साथ ही, शंकर चौधरी (आईपीएस 2011) को अगले आदेश तक के लिए पुलिस मुख्यालय को रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है. शनिवार शाम कमिश्नर आफ पुलिस दिल्ली के सूचना पत्र में यह बड़ी जानकारी दी गई.
ये भी पढ़ें:Uttar Pradesh: हापुड़ की फैक्ट्री में बॉइलर फटा, काम कर रहे 9 मजदूरों की मौत
शंकर चौधरी पर यह कार्रवाई, 3 जून शुक्रवार की रात पब में शराब पीकर एक महिला के सिर पर कथित तौर पर गिलास फेंककर तोड़ने की घटना के बाद की गई है. इस मामले की शिकायत महिला के पति ने शुक्रवार रात PCR कॉल करके की थी.
DCP शंकर चौधरी पर बदसलूकी का आरोप लगने के बाद तत्काल प्रभाव से उन्हें पद से हटा दिया गया है. यह पूरा वाकया ग्रेटर कैलाश थाना के क्लब अनकल्चर्ड का है. जिस महिला के सिर पर गंभीर चोट लगी, उसे मैक्स साकेत अस्पताल ले जाया गया .