राजधानी दिल्ली (Delhi) में वायु प्रदूषण (Air Quality) से जुड़ी एक अच्छी खबर सामने आई है. यहां अक्टूबर से नवंबर के बीच 8 सालों में सबसे साफ हवा दर्ज की गई. विज्ञान और पर्यावरण केंद्र (Center for Science and Environment) ने जानकारी दी है कि दिल्ली में सर्दियों के इस सीजन में अबतक किसी भी दिन गंभीर श्रेणी में स्मॉग दर्ज नहीं किया गया है. रिपोर्ट की मानें तो अक्टूबर-नवंबर के महीनों में राजधानी का औसत एक्यूआई 142 एमजीसीएम रहा. 2018 की तुलना में यह 18 प्रतिशत तक कम रहा, जबकि 2016 की तुलना में यह 38 प्रतिशत तक कम है. अक्टूबर-नवंबर के दौरान आमतौर पर दिल्ली-एनसीआर में 6 से 10 दिन स्मॉग के रहते हैं, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ.
दूसरे नंबर पर गुरुग्राम और तीसरे पर गाजियाबाद
रिपोर्ट के मुताबिक, गाजियाबाद में इन दो महीनों के प्रदूषण स्तर में 2020 की तुलना में 36 प्रतिशत की कमी आई है. वहीं, ग्रेटर नोएडा में 28 प्रतिशत, फरीदाबाद में 22 प्रतिशत की कमी आई है. इस दौरान 19 प्रतिशत, गुरुग्राम में 15 प्रतिशत और नोएडा में 40 प्रतिशत की कमी आई. दिल्ली-एनसीआर में सबसे प्रदूषित क्षेत्र राजधानी रही है. दूसरे नंबर पर गुरुग्राम और तीसरे पर गाजियाबाद रहा.
ये भी पढ़ें: Faridabad में रंगेहाथों पकड़ा गया सब-इंस्पेक्टर, विजिलेंस टीम सामने निगल गया रिश्वत का पैसा