राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण के बढ़ते खतरे को देखते हुए दिल्ली सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. राज्य के प्रर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने इस कड़ी में नई जानकारी दी है.
उन्होंने कहा है कि दिल्ली में GRAP का दूसरा चरण लागू कर दिया गया है. ये अच्छे से लागू हो इसके लिए संबंधिक विभाग के अधिकारियों की दिल्ली सचिवालय में बैठक बुलाई गई है जिससे कार्य योजना बनाई जा सके."
GRAP के दूसरे चरण का क्या नियम?
गौरलतब है कि दूसरे चरण के तहत उठाए जाने वाले कदमों में व्यक्तिगत वाहनों के इस्तेमाल को कम करने के उद्देश्य से पार्किंग शुल्क बढ़ाना और सीएनजी और इलेक्ट्रिक बस और मेट्रो सेवाओं को बढ़ावा देना शामिल है.
बता दें कि इससे पहले सोमवार को दिल्ली में वायु प्रदूषण बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गई. दिल्ली में समग्र वायु गुणवत्ता यानी AQI 309 दर्ज़ किया गया है. जो बेहद खराब श्रेणी में आता है.
वहीं, SAFAR-इंडिया के मुताबकि नोएडा में AQI 322 के साथ वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में है.