एक बार फिर दिवाली से पहले दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगा है. दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद, गाजियाबाद समेत एनसीआर के विभिन्न इलाकों में हवा की गुणवत्ता यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) खराब श्रेणी में दर्ज की जा रही है.
इस कड़ी में गुरुवार को भी दिल्ली की हवा खराब श्रेणी में दर्ज की गई. यहां AQI 300 के पार रहा. हालांकि दिल्ली सरकार वायु प्रदूषण कम करने के लिए कई योजनाएं लागू की हैं.