मामूली सुधार के बाद बुधवार को एकबार फिर राजधानी दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 'गंभीर' श्रेणी में बना हुआ है और कई इलाकों में AQI 400 के पार पहुंच गया है.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक अशोक विहार में AQI 405, जहांगीरपुरी में 428, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में 404, द्वारका सेक्टर 8 में 403 दर्ज किया गया है.
न्यूज एजेंसी ANI ने AIIMS और इंडिया गेट के इलाकों की वीडियो जारी की है जिसमें साफतौर पर धुंध दिखाई दे रही है.
दिल्ली में छाई स्मॉग की चादर से लोगों का बाहर निकलतना मुश्किल हो गया है और उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही है.
मौसम विभाग ने अनुमान जताते हुए कहा कि, 26 नवंबर से पहले दिल्ली-NCR को प्रदूषण से राहत नहीं मिलने वाली है.