राजधानी दिल्ली में जहरीली हवा जहां एक तरफ इंसानों के लिए मुसीबत का सबब बन चुकी है. वहीं, देश की राजधानी में परिंदे भी महफूज नहीं है. यहां लागातर बढ़ते प्रदूषण का अहस अब परिंदों पर भी दिखने लागा है. इस कड़ी में दिल्ली से यह तस्वीर सामने आई है.
दिल्ली: पक्षियों पर प्रदूषण के असर पर पशुचिकित्सक हरअवतार सिंह कहते हैं, "जिस तरह इंसानों को प्रदूषण के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, ठीक वैसी ही स्थिति पक्षियों में भी देखने को मिल रही है. पक्षियों में सबसे ज्यादा संख्या कबूतरों की है. जिन लोगों के पास मुर्गियां हैं उन्हें भी सांस लेने में दिक्कत हो रही है.