दिल्ली में गुरुवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स 343 दर्ज हुआ जो 'बहुत खराब' कैटेगरी में आता है. वायु प्रदूषण की स्थिति से निपटने के लिए MCD ने हर जोन को 20 लाख रुपये आवंटित किए हैं.
इस अलॉटेड फंड का इस्तेमाल वायु प्रदूषण से लड़ने के लिए मशीनरी और मैनपावर को स्ट्रॉन्ग करने पर होगा. इस कड़ी में MCD 12 जोनों में धुल-मिट्टी पर रोक लगाने की दिशा में काम करेगी.
वहीं MCD के कर्मचारियों को भी आदेश दिए गए हैं कि जिन भी चीजों से प्रदूषण बढ़ रहा है, उन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए.
दिल्ली में जगह-जगह पर एंटी स्मॉग गन का भी इस्तेमाल किए जाने की बात कही जा रही है. दिल्ली के कुछ इलाकों में AQI बेहद खराब कैटेगरी में पहुंचते हुए 400 के आंकड़े को पार कर गया है.
दिल्ली के आनंद विहार में बुधवार को AQI 400 के पार दर्ज किया गया.
Delhi Air Pollution: प्रदूषण पर केजरीवाल सरकार सख्त! डीजल बसों को नहीं मिलेगी दिल्ली में एंट्री