दिल्ली की हवा में हर गुजरते दिन के साथ प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है. दिल्ली के 16 इलाकों का एयर क्वालिटी इंडेक्स 200 से ऊपर जबकि चार इलाकों का AQI 300 पार दर्ज किया गया. दिल्ली के एक इलाके का AQI तो 400 पार यानी कि बेहद गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है.
बात अगर रविवार की करें तो दिल्ली का वायु गुणवत्ता स्तर 233 दर्ज किया गया. NCR में भी अमूमन हालात बदतर ही बने हुए हैं. इस कड़ी में फरीदाबाद का AQI 270, गाजियाबाद का 174, ग्रेटर नोएडा का 260, गुरुग्राम का 168 जबकि नोएडा का AQI 200 रिकॉर्ड हुआ. आलम ये है कि मॉर्निंग, ईवनिंग वॉक करने वाले और घरों से बाहर निकलने वाले लोग मास्क पहने हुए दिखाई दे रहे हैं.
हालांकि मौसम विभाग ने दिल्ली में बारिश का अनुमान जताया है. जाहिर तौर पर बारिश के बाद दिल्लीवासियों को प्रदूषण से राहत मिलेगी. दिल्ली में वायु प्रदूषण बढ़ने के पीछे का कारण पड़ोसी राज्यों में पराली जलाना बताया जा रहा है.
MP News: मुरैना में कार ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर, तीन मजदूरों की मौत, दो लोग घायल