दिल्ली में वायु प्रदूषण को लेकर स्थिति गंभीर बनी हुई है. इस दौरान दिल्ली में 6 नवंबर तक के लिए स्कूलों को बंद कर दिया गया है. हालांकि आगे कि स्थिति को कोई साफ नहीं है. इस बीच दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार को प्रेस कांन्फेंस कर इस मुद्दे पर जानकारी दी.
मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में 6 नवंबर तक स्कूल बंद किए गए हैं. लेकिन रविवार और सोमवार को वायु प्रदूषण को देखते हुए आगे का फैसला लिया जाएगा. हालांकि प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने दिल्ली में जल्द स्थिति बेहतर होने की उम्मीद जताई है.
पीसी के दौरान दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा, "शुक्रवार से दिल्ली में ग्रेप 3 के नियम लागू कर दिए गए हैं. ये सोचना गलत है कि दिल्ली सरकार प्रदूषण को कम कर सकती है.
गोपाल राय ने आगे कहा कि दिल्ली में दिल्ली के अंदर के कारणों के कारण जितना प्रदूषण होता है उससे दोगुणा दिल्ली के बाहर के कारण प्रदूषण होता है. दिल्ली सरकार अपने स्तर पर काम कर रही है."