Delhi Air Quality: दिल्ली (Delhi) में वायु गुणवत्ता के बेहद खराब श्रेणी में पहुंचने के बाद अब केजरीवाल सरकार हरकत में आ गई है. इस बीच अब राजधानी की सड़कों पर एंटी स्मॉग गन (Anti Smog Guns) की मदद से वायु प्रदूषण को कम करने की कोशिश की जा रही है.
इस कड़ी में दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय रोड से यह तस्वीर सामने आई है. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि एंटी स्मॉग गन से राजधानी की सड़कों पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है. बता दें कि दिल्ली में सोमवार को AQI बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई थी.
उधऱ, दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि 26 अक्टूबर से राजधानी में 'रेड लाइट ON, गाड़ी ऑफ' अभियान शुरू होगा. गोपाल राय ने आज GRAP के दूसरे चरण और मौजूदा AQI स्तर को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली में 13 प्रदूषण हॉटस्पॉट