Delhi Aiport: दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Aiprot) पर कोकीन की बड़ी खेप पकड़ी गई है. इस कोकीन (Cocaine) को थर्मोकोल बॉल के अंदर छुपा कर लाया जा रहा था. इसकी कीमत करीब 26.5 करोड़ रुपये है. छुपाए गए कोकीन को न्यू कूरियर टर्मिनल, नई दिल्ली में आने वाली एक कूरियर खेप में जब्त किया गया.
दो किलो कोकीन पकड़ी गई
डीआरआई की दिल्ली ज़ोनल यूनिट की कार्रवाई की गई है. इसका कुल वजन करीब 2 किलो है. बता दें कि दिल्ली एयरपोर्ट लगातार ऐसी खबरें सामने आती रहती है. हाल ही में यहां एक महंगी घड़ियों की खेप पकड़ी गई थी.