दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर एक और ज्वैलरी चोरी की घटना (jewelry theft incident) सामने आई है. अमेरिका में रहने वाली भारतीय नागरिक स्वाति रेड्डी का कहना है कि एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान उसके बैग से ज्वैलरी चोरी हो गई. कथित चोरी का पता रेड्डी को तब चला जब वह घर पहुंचीं. इसके बाद उन्होंने ई-एफआईआर (E-FIR) भी दर्ज कराई.
ये भी पढ़ें : Delhi News: भारत लाया गया लॉरेंस गैंग का ‘बॉक्सर’, मेक्सिको से अवैध तरीके स घुसने वाला था अमेरिका
दरअसल, महिला कनेक्टिंग फ्लाइट लेने से पहले दिल्ली में उतरी थी. इसी साल जनवरी में एक ऑस्ट्रेलियाई महिला ने भी दिल्ली एयरपोर्ट से ज्वैलरी चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी, जब वह सिडनी से दिल्ली होते हुए हैदराबाद जा रही थी.