राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत में शीतलहर और कोहरा जारी है. कोहरा की वजह यहां विजिबिलिटी काफी कम हो गई है. जिसके चलते राजधानी दिल्ली में गाड़ियों की रफ्तार पर फर्क पड़ा है.
इस बीच दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर कोहरे की वजह से 50 से अधिक उड़ाने प्रभावित हुई है. जिनमें कई अंतराष्ट्रीय विमान भी शामिल हैं. वहीं, देशभर से चलकर दिल्ली पहुंचने वाली 23 ट्रेंने भी देरी के साथ चल रही हैं.