Woman Beaten By Father In Law: राजधानी दिल्ली (Delhi) में एक सनकी ससुर (Father In Law) ने अपनी बहू का सिर ईंट से फोड़ दिया. आरोप है कि युवती जब नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जा रही थी, तो उसके ससुर ने ईंट से उसका सिर फोड़ दिया. घटना के बाद फौरन महिला को अस्पताल ले जाया गया. जहां उसके सिर पर 17 टांके लगे हैं.
ये भी पढ़ें: रूड़की में एक बेहद भयानक सड़क हादसा! वीडियो देख हो जाएंगे रोंगटे खड़े
बताया जा रहा है कि प्रेम नगर (Prem Nagar) में 26 वर्षीय काजल नौकरी करना चाहती है, लेकिन उसके ससुर को ये बात बिल्कुल पसंद नहीं कि वो नौकरी करे. मंगलवार को वह इंटरव्यू देने जा रही थी, तभी उसके नाराज ससुर ने ईंट से काजल पर हमला कर दिया. सीसीटीवी फुटेज में भी वो काजल के सिर पर ईंट से ताबड़तोड़ हमला करते हुए दिख रहा है. फिलहाल महिला के पिता ने इसकी शिकायत थाने की है.