Delhi Auto Fare: बढ़ती महंगाई के बीच दिल्लीवालों (delhi) को एक और बड़ा झटका लगने वाला है. दिल्ली सरकार (Delhi Government) जल्द ही ऑटो और टैक्सी (auto and taxi Fare Increase) का किराया बढ़ाने जा रही है. क्योंकि केजरीवाल सरकार द्वारा गठित समिति ने ऑटो और टैक्सी के किराए में बढ़ोतरी की सिफारिश कर दी है. ऐसे में सरकार की तरफ से सिफारिशों को मान लिया जाता है तो, राजधानी में ऑटो किराया 1 रुपये प्रति किलोमीटर तक महंगा हो सकता है. यानी ऑटो से यात्रा करने पर अब आपको 10.5 रुपये प्रति किलोमीटर देंने पड़ सकते हैं. हालांकि, टैक्सियों का किराया 60 फीसदी तक बढ़या जा सकता है. दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत (Kailash Gehlot) ने कहा है की जैसे ही समिति अगले 5-6 दिनों में रिपोर्ट सौंपेगी और उसके बाद विभाग की ओर से आदेश जारी किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि सीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी से राहत देने के लिए ऑटो-टैक्सी का किराया बढ़ाया जाएगा.
बता दें कि राजधानी में सीएनजी की बढ़ी कीमतों के बाद ऑटो-टैक्सी चालक संघो ने विरोध प्रदर्शन किया गया था. जिसके बाद केजरीवाल सरकार ने किराये में समीक्षा को लेकर समिति बनाने का फैसला लिया था. वहीं अब एक सप्ताह के भीतर समिति अपनी रिपोर्ट सौंप देगी जिसके बाद सरकार की ओर किराया बढ़ाये जाने के आदेश जारी कर दिए जायेंगे.
ये भी पढ़ें: बीजेपी सांसद वरुण गांधी का मोदी सरकार पर हमला, पूछा- 60 लाख पद खाली, कहां गया बजट?
पिछली बार 2019 में ऑटोरिक्शा के किराए में बदलाव किया गया था. उस समय पहले 2 किमी के लिए 25 रुपये के बजाय, मीटर डाउन करने पर डेढ़ किलोमीटर के लिए बेस किराया 25 रुपये किया गया था. बाद के प्रत्येक किलोमीटर के लिए किराया 8 रुपये प्रति किलोमीटर से बढ़ाकर 9.5 रुपये प्रति किलोमीटर कर दिया गया.