दिल्ली में अब ऑटो रिक्शा और टैक्सी से सफर करना महंगा हो जाएगा. सीएनजी का रेट बढ़ने की वजह से ऑटो रिक्शा और टैक्सी चालकों को घाटा हो रहा था. जिसे देखते हुए दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने इनके भाड़े को बढ़ाने का निर्णय किया है. प्रस्ताव के मुताबिक ऑटो रिक्शा के बेस फेयर में 5 रूपये और प्रति किलोमीटर के किराये में 1.5 रुपये बढ़ाने का फैसला किया है. वहीं टैक्सियों के बेस फेयर में 15 रुपये और किराया में प्रति किलोमीटर 3 से 4 रूपया बढ़ोत्तरी के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. अब आपको नॉन-एसी टैक्सियों के लिए किराया प्रति किलोमीटर 14 रूपये के बजाय 17 रुपये होगा. जबकि एसी टैक्सियों के लिए आपको किराया 16 रुपये के बजाय 20 रुपये देने होंगे.
Live update यहां देखें: स्पाइसजेट के विमान की दिल्ली में इमरजेंसी लैंडिंग
दिल्ली में परिवहन विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ऑटो रिक्शा और टैक्सी के किराये में वृद्धि के प्रस्ताव को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी गई है, और कैबिनेट की अगली बैठक में मंजूरी मिलने की संभावना है. वहीं कैबिनेट से पारित होने और एलजी से मंजूरी के बाद बढ़े हुए किराये को लागू कर दिया जाएगा.
वाहन बेस फेयर (मौजूदा) बेस फेयर (प्रस्तावित) प्रति किलोमीटर (मौजूदा) प्रति किलोमीटर (प्रस्तावित)
ऑटो 25 रुपये 30 रुपये 9.50 रुपये 11 रुपये
एसी टैक्सी 25 रुपये 40 रुपये 16 रुपये 20 रुपये
नॉन एसी टैक्सी 25 रुपये 40 रुपये 14 रुपये 17 रुपये
बता दें कि दिल्ली सरकार ने अप्रैल में किराए पर विचार के लिए 13 सदस्यों की कमेटी का गठन किया था. कमेटी ने मई में सौंपी गई अपनी रिपोर्ट में सिफारिश की थी कि ऑटो रिक्शा का किराया एक रुपये प्रति किलोमीटर और टैक्सी के किराए में 60 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की जाए. कमेटी ने बेस किराया 25 रुपए से बढ़ाकर 30 रुपए करने और इसके बाद हर किलोमीटर का किराया 9.50 रुपए के बजाय 11 रुपए लेने की सिफारिश की थी.
ये भी देखें: महिला कांस्टेबल ने ड्यूटी के दौरान बनाई रील, SP ने 3 सिपाहियों को किया सस्पेंड