2 महीने की मासूम की गला दबाकर हत्या और फिर उसके शव को घर में पड़े ओवन में डाल (Baby's body found inside oven) देने की दिल दहला देने वाली घटना राजधानी दिल्ली से आई है, और ये जघन्य अपराध का आरोप बच्ची की मां (Mother) पर लगा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चिराग दिल्ली (chirag delhi) में हुई वारदात की आरोपी मां ने बेटे की चाहत में अपनी दो माह की बेटी की हत्या कर उसका शव छिपा दिया. काफी देर तक बच्ची के ना दिखने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी और आस-पास के लोगों के साथ परिवारवाले पूरे घर में बच्ची की तलाश करने लगे. जिसके बाद घर में पड़े एक ओवन में बच्ची का शव मिला.
फिलहाल पुलिस ने मासूम के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और बच्ची के माता-पिता दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.