दिल्ली में इस साल भी पटाखों पर लगी हुई पाबंदी जारी रहेगी जिसकी जानकारी दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दी. बताया गया कि दिल्ली में पटाखों की बिक्री और जलाने पर लगी हुई रोक को सरकार ने आगे भी कायम रखने का आदेश दिया है.
दरअसल, दिल्ली सरकार ने राजधानी में प्रदूषण की स्थिति के मद्देनजर पटाखों पर रोक लगाई थी. अहम ये भी है कई रिपोर्टों में इस बात का दावा किया जाता रहा है दिल्ली में दिवाली के दौरान जलने वाले पटाखों से हवा दूषित होती है और प्रदूषण का स्तर असहनीय हो जाता है.
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि 2018 में सुप्रीम कोर्ट ने ग्रीन पटाखे जलाने की मंजूरी दी थी लेकिन उसकी आड़ में लोग बाकी पटाखों को भी जलाने लगे और दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गया. मालूम हो कि इससे पहले भी आप सरकार ने राजधानी में पटाखे जलाने पर प्रतिबंध लगाया था जिसकी विपक्षी दलों ने काफी आलोचना की थी.
UP Rain: UP में फिर लौटा मानसून, लखनऊ में 12 घंटों से लगातार बारिश, लोग घरों में कैद