ज्वालामुखी विस्फोट जैसा लग रहा ये वीडियो दिल्ली के भलस्वा लैंडफिल साइट (Sanitary Landfill Bhalswa) का है. मंगलवार को भलस्वा लैंडफिल साइट पर कूड़े में लगी आग (Fire) ने विकराल रूप ले लिया और कई किलोमीटर तक काला धुआं नजर आया. आग की लपटों (flames) से निकल रहा काला धुआं देखते ही देखते पूरे इलाके में फैल गया. कूड़े के ढेर में लगी आग हवा की वजह से बहुत दूर तक फैल गई.
ये भी देखें । Delhi corona Cases Update: दिल्ली में कोरोना का कोहराम फिर शुरू? 24 घंटे में 1204 नए मरीज
मौके पर दमकल की 12 गाड़ियां पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. दिल्ली फायर सर्विस में असिस्टेंट डिवीडन ऑफिसर सीएम मीणा ने बताया कि शाम करीब 5.47 पर आग लगने की सूचना मिली थी. हमारी पूरी कोशिश थी कि आग रिहायशी इलाकों में ना फैले.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) ने लैंडफिल साइट पर लगी आग के संबंध में दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति को 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है. अधिकारियों की मानें तो मंगलवार को अलग-अलग जगहों पर आग लगने की तीन और घटनाएं सामने आई थीं.
देश-दुनिया की ख़बरों के लिए CLICK करें