दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार तड़के बड़ी कार्रवाई करते हुए सील की गई इमारत से 2 बच्चों का रेस्क्यू किया है. दरअसल दिल्ली नगर निगम के अधिकारियों ने इस बिल्डिंग को सील कर दिया था, लेकिन इस बिल्डिंग में दो बच्चे फंसकर रह गए. ये घटना अमन विहार इलाके की है. हालांकि इमारत के भीतर बच्चे कुछ देर तक ही फंसे रहे. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने बच्चों को सकुशल बाहर निकाला.
आरोप है कि दिल्ली नगर निगम (MCD) के अधिकारियों ने बिना चेकिंग किए, इस बिल्डिंग को सील कर दिया था. हालांकि, एक पड़ोसी कहना है कि सुबह निगम के सीलिंग वाले आये थे. सीलिंग की टीम ने पहले मकान की घंटी बजाई थी, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं आया. जब एक बार भी अंदर से किसी ने आवाज नहीं दी और न ही कोई बाहर आया, तो एमसीडी की सीलिंग टीम ने इमारत सील कर दी. जानकारी के मुताबिक, एमसीडी की इस लापरवाही के बाद लोग हैरान रह गए. बिल्डिंग के भीतर बच्चों के फंसे होने की सूचना मिलते ही लोगों में हड़कंप मच गया. परिवार और आसपास के लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया.