Attack on Arvind Kejriwal’s home: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर हमला करने का मामला सामने आया है. मुख्यमंत्री केजरीवाल के घर पर हमला करते हुए असामाजिक तत्वों ने CCTV कैमरे और सिक्योरिटी बैरियर तोड़ डाले. सीएम हाउस (CM House) के गेट पर पेंट भी फेंका गया.
दरअसल भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं का केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन चल रहा था. बताया जाता है कि 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर दिल्ली के सीएम केजरीवाल के बयान से नाराज भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJPYM) के करीब 200 कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के आवास के बाहर जमकर उत्पात मचाया.
दिल्ली के डिप्टी CM मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर बताया कि BJP के गुंडों ने अरविंद केजरीवाल के घर पर तोड़फोड़ की. उन्होंने कहा कि बीजेपी की पुलिस उन्हें रोकने की जगह दरवाजे तक लेकर आई.
उधर, केजरीवाल के घर तोड़फोड़ की घटना पर पुलिस भी एक्टिव हो गई है. दिल्ली पुलिस का कहना है कि मुख्यमंत्री आवास के बाहर BJP युवा मोर्चा का विरोध प्रदर्शन चल रहा था. इसी दौरान वहां प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ की. इस मामले में पुलिस ने 50 लोगों को हिरासत में लिया है.