नोएडा (Noida) और दिल्ली (Delhi) को जोड़ने वाले सबसे अहम NH-24 पर भयंकर ट्रैफिक जाम (traffic jam) देखने को मिला. नोएडा से दिल्ली आ रहे लोगों को सोमवार को भीषण जाम से दो दो हाथ करने पड़े. दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति (new excise policy) के खिलाफ बीजेपी ने चक्का जाम किया. अक्षरधाम क्रॉस रोड से लेकर नोएडा लिंक रोड पर भारी भरकम जाम देखने को मिला. काम पर जा रहे लोगों को इस दौरान काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
दिल्ली में कोरोना पांबदियों (corona restrictions) के बाद से ज्यादातर लोग अपने वाहनों का इस्तेमाल कर रहे हैं. लिहाजा, सड़क पर भयंकर जाम लग गया. सुबह से ही कई लोग घंटों लंबे जाम में फंसे दिखें. इस दौरान, पुलिस प्रशासन भी असहाय दिखाई पड़ी. बीजेपी की दिल्ली इकाई ने अलग अलग जगह पर प्रदर्शन किया. दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज पर भी चक्का जाम की तस्वीरें देखने को मिली.
इसपर, दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि दिल्ली में बीजेपी वाले नई आबकारी नीति से बौखलाए हुए हैं क्योंकि केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में 3500 करोड़ की चोरी रोक दी है. ये पैसा अब जनता के काम के लिए सरकार को मिल रहा है पहले यह पैसा बीजेपी नेताओं और शराब माफिया की जेब में जाता था.
ये भी पढ़ें: भारत में Covid के मामलों में बड़ा उछाल! 33750 नए केस और Omicron मरीज 1700 पार