Delhi Bomb Threat: दिल्ली के दो अलग अलग अस्पतालों को ईमेल के माध्यम से बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इस बीच इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट को भी धमकी भार ईमेल मिला है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है ये धमकी एक ही मेल आईडी से भेजा गया है जिसमें अस्पतालों के साथ साथ एयरपोर्ट को उड़ाने की बात कही गयी है
इससे पहले दिल्ली के संजय गांधी अस्पताल और बुराड़ी अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी मिली. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अस्पताल प्रशासन को ईमेल के जरिए धमकी दी गई. धमकी भरे ईमेल को देखते हुए अस्पताल में सर्च ऑपरेशन चलाया गया.
आपको बता दें कि इससे पहले स्कूलों को बस से उड़ाने की धमकी का ईमेल आया था. हालांकि, किसी भी स्कूल में कोई भी विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला था.
धमकी भरे मेल बीबल डॉट कॉम से भेजी गई हैं. पुलिस अधिकारी मान रहे हैं कि स्कूलों में धमकी भरे मेल भेजने के लिए जिस तरह वीपीएन नंबर का इस्तेमाल किया गया है उसी तरह अस्पताल और एयरपोर्ट पर भी धमकी भरे मेल भेजने के लिए वीपीएन नंबर का इस्तेमाल गया है