Delhi: दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस (Corona Virus) की रोकथाम को लेकर बड़ा फैसला किया है. दरअसल कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज़ (free booster dose) सरकारी टीकाकरण केंद्रों (Government vaccination centre) पर मुफ्त में लगाई जाएगी. 18-59 साल के ऐसे सभी लोग जिनको वैक्सीन की दूसरी डोज लगे हुए 9 महीने हो गए हैं, वह सभी सरकारी टीकाकरण केंद्रों में प्रिकॉशनरी डोज मुफ्त में लगवा सकते हैं. केंद्र सरकार के आदेश के तहत बूस्टर डोज प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर पर ही उपलब्ध होगी और उसके लिए टीका लगवाने वाले को पैसे देने होंगे. इस डोज के लिए निजी अस्पतालों (Private hospital) में लोगों को 386 रुपये देने पड़ रहे है.
दिल्ली के सभी सरकारी कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर्स पर ये सुविधा 21 अप्रैल 2022 से मिलनी शुरू हो गई है. आदेश के मुताबिक वेरिफाइड टीकाकरण प्रमाण पत्र वाले लाभार्थी को-विन ऐप पर रेजिस्ट्रशन किए बिना मुफ्त डोज का लाभ उठा सकते हैं. हालांकि प्राइवेट कोरोना टीकाकरण केंद्रों में पेड प्रीकॉशनरी डोज का प्रावधान जारी रहेगा.
यह भी पढ़ें: Corona in India: 34 दिनों में आए देश में सबसे ज्यादा कोरोना केस, 56 लोगों की गई जान
दिल्ली में गुरुवार को पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 965 मामले दर्ज किए गए. वहीं एक संक्रमित की मौत हो गई. राजधानी में तेजी से कोरोना के केस बढ़ रहे हैं. ऐसे में मास्क पर लगे जुर्माने को हटाने के अपने आदेश को केजरीवाल सरकार पहले ही पलट चुकी है. मास्क अनिवार्य कर दिया गया है और एक आदेश द्वारा ₹500 जुर्माना फिर से लगाया गया.