Delhi Builder Murder Case: दिल्ली (Delhi) के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले सिविल लाइंस (Civil Line) इलाके की एक आलीशान कोठी में 77 साल के नामी बिल्डर राम किशोर अग्रवाल (Ram Kishor Agarwal) का मर्डर हुआ है. जिस कोठी में वारदात को अंजाम दिया गया, वहां से नॉर्थ दिल्ली के डीसीपी (North Delhi DCP) का ऑफिस कुछ दूरी पर है. इसके साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री का आवास (CM Office) एक किलोमीटर के दायरे में है, जबकि एलजी हाउस तकरीबन डेढ़ किलोमीटर दूर है.
आरोपियों की तलाश कर रही है दिल्ली पुलिस
बदमाशों ने कोठी के अंदर घुसकर चाकू से गोदकर और फिर गला काटकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. राम किशोर अग्रवाल का प्रॉपर्टी का काम था. परिवार में इनका बेटा, बहू, पोती के अलावा एक बेटी है. पुलिस ने हत्या और लूट का केस दर्ज कर लिया है पुलिस की कई टीमें आरोपियों की तलाश कर रही है.
ये भी पढ़ें: साइंटिस्ट के घर मिले नोटों के बंडल, EOW की छापमार के दौरान हुआ खुलासा
गला रेतकर की हत्या
उत्तरी दिल्ली के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया," आज सुबह 6:52 एक शख्स ने फोन कर बताया कि किसी ने उसके पिता का गला रेत दिया है. उसे मदद की जरूरत है. जब मौके पर पुलिस पहुंची तो पता चला कि 77 साल के राम किशोर अग्रवाल की मौत हो गई." मृतक के बेटे ने बताया कि रविवार सुबह 6:40 बजे उसने अपने पिता को बिस्तर पर पड़े हुए देखा और उन पर चाकू से 4 वार किए गए थे. बेटे ने बताया कि कुछ गत्ते के डब्बों में कैश भी था जो गायब है. यहां कितना पैसा था, इसका पता लगाया जा रहा है. कोठी के बाहर तैनात गॉर्ड ने बताया कि उसने दो लोगों को भागते हुए देखा था.