Delhi: दिल्ली के आजाद मार्केट (Azad market) इलाके में शुक्रवार को एक 4 मंजिला निर्माणाधीन इमारत के गिरने (building collapsed) से हड़कंप मच गया. हादसे में 3 मजदूरों की मौत की खबर है, जबकि 4 घायल हो गए हैं. वहीं, कई मजदूरों के मलबे में दबे होने की आशंका है.
ये भी पढ़ें: Viral Video: योगी सरकार के हजारों करोड़ का बंटाधार, स्कूल में बच्चों से कराया गया शौचालय साफ
बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह 8.50 पर रेस्क्यू टीम (Rescue operation) को बिल्डिंग गिरने की सूचना मिली. मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने राहत-बचाव का काम शुरू किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. मलबा हटाने का काम अब भी जारी है.
बिल्डिंग चार मंजिला बन रही थी. ऐसे में इसके गिरने से मलबा भी काफी अधिक हो गया है. ऐसे में राहत-बचाव टीम के साथ स्थानीय लोग भी मलबा हटाने में मदद कर रहे हैं.