Delhi Building Collapsed: दिल्ली में बिल्डिंग गिरने से बड़े हादसे की खबर है. वेलकम इलाके में इमारत गिरने से ये हादसा हुआ. अब तक की जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में दो लोगों की मौत हो चुकी है जबकि एक गंभीर रूप से घायल है. बताया जा रहा है कि ये हादसा देर रात 2 बजे के आस-पास हुआ. उस वक्त ग्राउंड फ्लोर पर जींस कटिंग का काम चल रहा था.
हादसे की ख़बर मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया. अब भी मलबे के नीचे सर्च ऑपरेशन जारी है.
घायल की हालत बेहद गंभीर
पुलिस के मुताबिक बिल्डिंग बुधवार देर रात ढही है, जिसके मलबे में 3 मजदूर दब गए. हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर 3 मजदूरों को बाहर निकाला गया, जिसमें से 2 को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. एक मजदूर की हालत गंभीर बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि दो मंजिला बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर जींस कटिंग का काम चलता था, जबकि पहली मंजिल खाली थी. वेलकम इलाके के कबीर नगर में बिल्डिंग गिरने की सूचना दमकल कर्मियों को देर रात करीब दो बजे दी गई. इसके मलबे में अरशद (30) तौहीद (20) और रेहान (22) दब गए. घटना में अरशद और तौहीद की मौत हो गई. जबकि, रेहान गंभीर रूप से घायल हो गए.
बिल्डिंग मालिक को ढूंढ रही पुलिस
मलबे से निकालने के बाद तीनों को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने दो मजदूरों को मृत घोषित कर दिया. जबकि तीसरे का इलाज चल रहा है. बिल्डिंग के मालिक की पहचान शाहिद के रूप में हुई है, जिसका पता लगाने की कोशिश की जा रही है. पुलिस ने बताया की हादसे की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: J&K: हैंड ग्रेनेड, गोला-बारूद और हथियारों के जखीरे के साथ दबोचा गया आतंकी...कुपवाड़ा में बड़ी कामयाबी