दिल्ली (Delhi) के सत्य निकेतन (Satya Niketan) में इमारत गिरने के बाद बहुत ही भयानक मंजर नजर आ रहा है. एनडीआरएफ (NDRF) की टीम इमारत गिरने की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची औ तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) शुरू कर दिया. वीडियो में नजर आ रहा है कैसे इमारत की दीवारों को काट कर अंदर फंसे मजदूरों को निकालने का काम तेजी से किया जा रहा है. एनडीआरएफ की टीम को दीवार काटने के बाद दो अलग-अलग होल में फंसे हुए मजदूर दिखे, हालांकि एक का सिर्फ हाथ दिख रहा था. जिसमें कोई हरकत नहीं थी.
वहीं दूसरे होल में एक मजदूर का सेफ्टी हैट हिलता डुलता दिखाई दे रहा था. जब मलबे में दबे मजदूरों का निकालने का काम तेजी से चल रहा था कि इस बीच एक लड़का लाल टी शर्ट में खुद से बाहर आया. हालांकि वो चलने की स्थिति में नहीं था. लेकिन उसे एनडीआरएफ के जवानों ने जल्दी से लपक लिया और फौरन उसे एंबुलेंस से हॉस्पिटल भेजा गया.
इस दौरान एनडीआरएफ की टीम को एक और बड़ी कामयाबी मिली..अब तक दीवार काट कर एक और मजदूर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. दूसरे मजदूर को भी एंबुलेंस से इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा गया है.