Delhi School Reopens: पीठ पर बस्ता और चेहरे पर मुस्कान लिए ये छात्र राजधानी दिल्ली में करीब दो साल बाद सोमवार को अपने स्कूल लौटे. इस दौरान छात्रों में उत्साह देखने को मिला. दरअसल, देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में आई काफी कमी के बीच नर्सरी से 8वीं क्लास तक के स्कूलों को सोमवार से खोल दिया गया है. बच्चों में इस बात की खुशी थी कि वो लंबे अरसे बाद वो अपने दोस्तों और मैम से मिलने जा रहे हैं. इस बात का अंदाजा आप इस छोटी बच्ची को सुन कर लगा सकते हैं.
बता दें कि एक ओर स्कूल लौटने को लेकर बच्चे उत्साहित थे तो वहीं अभी भी कुछ पैरेंट्स ऑनलाइन क्लासेस का विकल्प अपना रहे हैं. चूंकि ऑनलाइन क्लासेस का विकल्प अभी भी खुला है इसलिए ये अभिभावकों की इच्छा पर है कि वे कौन सा मोड सेलेक्ट करना चाहते हैं. बता दें कि 9वीं से 12वीं क्लास तक के स्कूल 7 फरवरी से ही खुल चुके हैं