दिल्ली में तेजी से बढ़ते कोरोना मामलों के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी. फिलहाल वे घर में क्वारंटीन हैं.
उन्होंने टवीट में कहा है कि कोरोना के मामूली लक्षण दिखने के बाद मैंने टेस्ट कराया तो कोविड पॉजिटिव निकाला. बीते कुछ दिनों में जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं वे भी खुद को आइसोलेट करें और अपना टेस्ट कराएं. सोमवार को ही दिल्ली के CM केजरीवाल ने देहरादून में नवपरिवर्तन सभा को संबोधित किया था.
ये भी पढ़ें: Covid टास्क फोर्स के प्रमुख बोले- देश में आ चुकी है कोरोना की तीसरी लहर, बच्चों के लिए Covaxin सुरक्षित
बता दें कि दिल्ली में कोरोना के मामलों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है, सोमवार को ही 24 घंटे के दौरान यहां 4000 से अधिक मामले सामने आए हैं. जिसके मददेनजर मंगलवार को यानि आज दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने DDMA की आपात बैठक बुलाई है. जिसमें दिल्ली में रेड अलर्ट जारी करने पर विचार हो सकता है.
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सोमवार को विधानसभा में बताया था कि ओमिक्रॉन के कारण ही संक्रमण दर में अप्रत्याशित बढ़ोतरी देखने को मिल रही है और रविवार को यह 6.5 फीसदी तक जा पहुंची है