Delhi Lockdown News: देशभर में जिस तरह से कोरोना के केस बढ़ रहे हैं उससे लोगों के मन में डर है कि कहीं लॉकडाउन न लग जाए. लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि चिंता करने की जरूरत नहीं है, लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि स्थिति कंट्रोल होने पर जो भी पाबंदियां लगाई गई हैं, वो जल्द ही हटा भी ली जाएगीं.
बता दें इससे दो दिन पहले भी CM केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली में फिलहाल लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा. उन्होंने कहा था कि राजधानी में कोविड की स्थिति काफी खराब है मगर लॉकडाउन की मंशा नहीं है.
यह भी पढ़ें: Delhi: Corona संक्रमितों के लिए तोहफा, मरीजों को दी जाएंगी 'ऑनलाइन योगा क्लासेस'
केजरीवाल ने कहा कि हमारी तैयारी पूरी है. जरूरत पड़ी तो हम 37 हज़ार बेड तक तैयार कर सकते है और ICU बेड भी बढ़ा सकते हैं लेकिन अभी इसकी ज़रूरत नहीं है.