Delhi CM: दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल के जेल जाने के बाद से ये सवाल उठने लगा है कि क्या अरविंद केजरीवाल जेल से दिल्ली की सरकार चला पाएंगे? क्योंकि राज्यपाल वीके सक्सेना ने साफ कर दिया है कि जेल से सरकार नहीं चलेगी. इसके अलावा जेल में हर हस्ताक्षर के लिए कोर्ट से परमिशन की जरूरत होगी, ऐसे में ज्यादा दिनों तक सलाखों के पीछे से सरकार चलाना सीएम केजरीवाल के लिए आसान नहीं होगा. ऐसे में उनके उत्तराधिकारी को लेकर भी चर्चा तेज हो गयी है.
इसमें सबसे पहला नाम है अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल का.. जानकारों की माने तो सीएम केजरीवाल के जेल जाने के बाद जिस तरह से सुनीता केजरीवाल जनता से जुड़ने की कोशिश कर रही हैं और केजरीवाल को आशीर्वाद देने की मांग कर रही हैं ऐसे में जानकार उनके राजनीति में आने का अनुमान लगा रहे हैं. इस रेस में दूसरा नाम है आतिशी का. सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में मुखर आतिशी दिल्ली सरकार की मंत्री है इसी तरह दिल्ली के एक और मंत्री सौरभ भारद्वाज का नाम भी सामने आ रहा है.
दरअसल सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी से पहले सुनीता केजरीवाल की ऑनलाइन पहुंच एकदम कम थी लेकिन 22 मार्च से 28 मार्च के बीच एक्स पर 1.6 लाख पोस्ट हुई जबकि 13 लाख से ज्यादा एंगेजमेंट रहा इसके बाद आम आदमी पार्टी में हलचल तेज हो गई है.