Delhi Police के जवान ने अपनी निजी कार से द्वारका मोड़ (Dwarka Mor in Delhi) के रेड लाइट एरिया के पास छह गाड़ियों को टक्कर मार दी. इस टक्कर में चार लोग घायल हुए हैं. एएसआई (ASI) पर नशे में गाड़ी चलाने का आरोप है. उसने जिन 6 गाड़ियों को टक्कर मारी उसमें पुलिस की पीसीआर वैन भी शामिल है.
वहीं हादसे के तुरंत बाद दिल्ली पुलिस ने जांच के निर्देश दे दिए. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने एक बयान में कहा, “बाहरी जिले में तैनात दिल्ली पुलिस के एक एएसआई के खिलाफ बीती रात द्वारका मोड़ इलाके में लाल बत्ती पर पीसीआर वैन (PCR van) समेत छह वाहनों को टक्कर मारने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. दुर्घटना के समय वह अपनी निजी कार में यात्रा कर रहे थे. एएसआई सहित 4 लोगों को चोटें आईं हैं.”