Covid cases in Delhi: दिल्ली में कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. यहां पिछले 24 घंटे में 1,009 नए पॉजिटिव केस (Positive case) मिले हैं, जबकि 1 मरीज की मौत हो गई. इलाज के बाद 314 लोग ठीक हुए हैं. इसके साथ ही एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 2641 हो गई है. यह बीते 68 दिनों में सबसे अधिक है. 10 फरवरी को 1104 मरीज मिले थे. वहीं मंगलवार को दिल्ली में कोरोना के 632 मामले सामने आए थे और संक्रमण की दर 4.42 फीसदी थी.
दिल्ली सरकार ने सार्वजनिक स्थानों पर लोगों के लिए मास्क (mask) पहनना अनिवार्य कर दिया है. इस नियम का उल्लंघन करने वालों पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. स्कूल और अन्य एजुकेशनल इंस्टीट्यूट बंद नहीं होंगे. दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) ने बुधवार को अपनी बैठक में यह फैसला लिया.
यह भी पढ़ें: Corona R value: भारत में कोरोना की बढ़ती आर वैल्यू ने बढ़ाई टेंशन, जानें क्यों बढ़ा खतरा
DDMA ने कहा कि दिल्ली में स्कूलों में ऑफलाइन क्लासेज जारी रहेंगी, लेकिन उन्हें यह एनश्योर करना होगा कि कोविड नियमों का कड़ाई से पालन हो. ऐसा नहीं होने पर उनपर जुर्माना लगाया जाएगा.