Delhi Corona: देश की राजधानी में कोरोना की रफ्तार घातक होती जा रही है. कोरोना के डराने वाले आंकड़ों पर नजर डालें तो पिछले 15 दिनों के अंदर होम आइसोलेशन वाले मरीजों की संख्या में छह गुना इजाफा हुआ है.
ऑफिशियल नंबर्स के मुताबिक 11 अप्रैल को होम आइसोलेशन वाले मरीजों की संख्या 447 थी, जो 25 अप्रैल तक बढ़कर 3067 हो गई. इसी तरह कुल एक्टिव केसों की संख्या 11 अप्रैल को 601 थी जो बढ़कर 25 अप्रैल को 4168 हो गई. यानी करीब 7 गुना ज्यादा.
ये भी पढ़ें| Jignesh Mevani Re-arrest: बेल मिलने के कुछ मिनटों बाद ही फिर अरेस्ट हुए जिग्नेश, BJP-RSS पर लगाया आरोप
देश की राजधानी में कोरोना पिछले 4 दिनों से एक हजार की लाइन क्रॉस कर रहा है. सोमवार को भी कोरोना के 1011 नए मामले सामने आए. जबकि एक मरीज ने दम तोड़ा. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 817 लोग कोरोना से ठीक हुए. हालांकि पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 6.42% हो गया.