Delhi Corona Case: दिल्ली में कोरोना से मौत के मामलों ने चिंता बढ़ा दी है. मंगलवार को कोरोना ने 6 मरीजों की जान ले ली है. वहीं एक दिन में 1,095 नए मामले दर्ज हुए हैं. दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामलों (active cases) की संख्या बढ़कर 4995 हो गई है. दिल्ली में कोविड (covid) के मरीजों के लिए अस्पतालों में करीब 8 हजार बिस्तर हैं, जिसमें फिलहाल 318 पर मरीज भर्ती हैं.
बता दें दिल्ली में सोमवार को 4 हजार 815 कोरोना की जांच हुई, जिसमें 22.74 फीसदी लोग संक्रमित (infected) पाए गए. ऐसे में सरकार मास्क लगाने, भीड़ में जाने से बचने और सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने पर जोर दे रही है.