Delhi Corona: राजधानी दिल्ली (Delhi) में हर गुजरते दिन कोरोना के आंकड़े खौफ बढ़ा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में लगातार छठे दिन संक्रमण के 1,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए. यहां बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 1367 नए केस दर्ज किए गए हैं. जो कि 6 फरवरी के बाद सबसे ज्यादा हैं. 6 फरवरी को 1,410 नए मामले दर्ज किए गए थे. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में एक संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई है. जबकि 1042 लोग ठीक भी हुए हैं. वहीं राजधानी में संक्रमण दर बढ़कर 4.50 प्रतिशत हो गई है. सबसे ज्यादा चिंता की बात ये है कि दिल्ली में अब एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 4832 हो गई है.
दिल्ली में कोविड-19 के बढ़ते मामलों से चिंतित व्यापारी संघों ने बाजारों में नियमों का पालन फिर से शुरू कर दिया है. इसके तहत नियमित रूप से सैनिटाइजेशन किया जा रहा है. क्या करें, क्या न करें के पोस्टर लगाए जा रहे हैं और लोग ठीक तरह से मास्क पहनें, यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें : पहली बार इंसान में मिला बर्ड फ्लू, 4 साल का बच्चा हुआ शिकार
बता दें कि दिल्ली में मंगलवार को संक्रमण के 1,204 मामले दर्ज किए गए थे. 11 अप्रैल को एक्टिव केसों की संख्या 601 थी जो अब बढ़कर 4832 हो गई है.