दिल्ली (Delhi) में एक बार फिर कोरोना (Corona) केसों में उछाल देखने को मिल रहा है और पॉजिटिविटी रेट (Positivity Rate) बढ़कर 5.34 फीसदी पर पहुंच गया है. पिछले 24 घंटों में राजधानी में कोरोना के 1,422 नए मामले सामने आए. वहीं कुल एक्टिव केसों (Active case) का आंकड़ा भी बढ़कर 5,939 हो गया.
ये भी पढ़ें । Jahangirpuri Violence: दिल्ली पुलिस को कोर्ट ने लगाई फटकार, पूछा- बिना इजाजत जुलूस कैसे निकला?
रविवार को 1,438 लोग डिस्चार्ज भी हुए. हालांकि, राहत की बात ये रही कि रविवार को कोरोना से एक मौत भी दर्ज नहीं की गई. दिल्ली में 24 घंटे में 26647 टेस्ट किए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक नए मामलों के बाद दिल्ली में कुल संक्रमितों की सख्या बढ़कर 18,94,254 हो गई है. बात अगर होम आइसोलेशन के मरीजों की करें तो फिलहाल 4,340 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. राजधानी में अब कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 1896 में हो गई है.
जहां एक तरफ कोरोना केसों में उछाल देखने को मिल रहा है वहीं दूसरी ओर दिल्ली में वैक्सीनेशन भी रफ्तार पकड़ रहा है. इसी कड़ी में पिछले 24 घंटे में 51,761 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. वहीं दिल्ली सरकार ने कंटेनमेंट जोन बढ़ाने पर भी जोर दिया है.