Delhi News: राजधानी दिल्ली में कोरोना (corona virus) की जो रफ्तार है वो चिंता की बात है. मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में आज 980 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. वहीं 2 मरीजों की मौत भी हुई है. संक्रमण दर 25.98 फीसदी दर्ज की गई है, जिसका मतलब है कि करीब हर 4 में से एक शख्स जांच में संक्रमित पाया गया. राजधानी में एक्टिव मामलों (active cases) की संख्या 2876 हो चुकी है.
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली में पिछले 12 दिनों में कोविड संबंधित 15 लोगों की मौत हुई है.