Delhi Corona Update: देश में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस के संक्रमण (infection) से पिछले 24 घंटे के दौरान 3 लोगों की मौत (death) हो गयी. इस दौरान 735 नये केस सामने आये हैं. हालांकि इस दौरान 537 लोग इससे बीमारी से ठीक (recovery) भी हुए हैं. यह लगातार तीसरा दिन है जब दिल्ली में 600 से अधिक मामले आए और पाजिटिविटी रेट तीन प्रतिशत से अधिक दर्ज की गई.
यह भी पढ़ें: Corona virus update: देशभर में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के केस, एक दिन में 8,582 मामले
आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में अभी 1613 कोरोना मरीज होम आइसोलेशन (home isolation) में हैं, जबकि 94 कोविड मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. दिल्ली में 32 कोरोना मरीज ICU में भर्ती हैं, जबकि 29 कोविड-19 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं.