Delhi Corona Updates: राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना (Corona) की रफ्तार जारी है. इस बीच बुधवार को दिल्ली में कोरोना के 1767 नए मामले आए हैं. इस दौरान 6 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई. बात करें पॉजिटिविटी रेट की तो यह बढ़कर 28.63% हो गई है. बता दें फिलहाल दिल्ली में कोरोना के 6046 एक्टिव मरीज हैं.
महाराष्ट्र में क्या है कोरना का हाल?
उधर, दिल्ली के साथ-साथ महाराष्ट्र में बड़ी संख्या में नए केस मिले हैं. महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड-19 के 1100 नए मामले सामने आये, जबकि कोरोना संक्रमण से महाराष्ट्र में चार और मरीजों की मौत हो गई.